डा. मोहन प्रसाद चिल्ड्रेन एकेडमी सिसवनिया में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं: ई. विवेक कुमार गुप्ता

झनझनपुर (महराजगंज)डा. मोहन प्रसाद चिल्ड्रेन एकेडमी सिसवनिया में रविवार की रात वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, शिव आराधना एवं दहेज प्रथा नाटक जैसे अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ई. विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। इसलिए बच्चों के भीतर की प्रतिभा की पहचान कर शिक्षक कुम्हार की तरह उन्हें निखारे। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। विद्यालय के प्रबंधक अजय गुप्ता ने कहा कि प्रतिभा और कला एक दूसरे के पूरक है। बच्चों ने ऐसी प्रस्तुतियों से सामाजिक चेतना को जागृत करने का कार्य किया है। प्रधानाचार्य योगेश कुमार पटेल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन शर्मा, व्यास गुप्ता, अविनाश शर्मा, चन्द्र भूषण पटेल, संध्या राय, श्रद्धा पटेल, स्नेह लता पटेल, सुमन पटेल, अर्चना, संजना आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर,सीएमओ ने लिया संज्ञान 

🔊 Listen to this सीएमओ ने तीन सदस्यों टीम किया गठन  निचलौल(महराजगंज) निचलौल स्थित उज्जवल …