आंबेडकर जयंती पर याद किए गए बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, आदर्शों पर चलने का किया संकल्प*

*भाजपा कार्यालय पर आंबेडकर जयंती पर पुष्पांजलि व गोष्ठी का आयोजन*

बागापार(महराजगंज) :-सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेंद्र नाथ त्रिपाठी गौतम तिवारी और भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बलराम दुबे ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बाबा साहब के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर चर्चा हुई।
वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेंद्र नाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि, “डॉ. आंबेडकर ने समता, स्वतंत्रता और बंधुता के मूल्यों को संविधान में स्थापित कर भारत को एक मजबूत लोकतंत्र की नींव दी। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
त्रिपाठी गौतम तिवारी ने कहा, “बाबा साहब ने सामाजिक न्याय की जो मशाल जलायी, वह आज भी हमें मार्गदर्शन देती है। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में समानता और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए।”
भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बलराम दुबे ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा, “युवा पीढ़ी को बाबा साहब के विचारों से प्रेरणा लेकर शिक्षा और संविधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छोटे लाल गुप्ता जी, राम मोहन अग्रवाल जी, राजेश, मंजेश, प्रतीक ,राहुल कनौजिया।

बागापार संवाददाता शिवाकांत त्रिपाठी की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर,सीएमओ ने लिया संज्ञान 

🔊 Listen to this सीएमओ ने तीन सदस्यों टीम किया गठन  निचलौल(महराजगंज) निचलौल स्थित उज्जवल …