झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बागापार टोला बरईठवा में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस एवं हल्का लेखपाल को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बागापार टोला बरईठवा निवासिनी चंद्रावती देवी (65) शनिवार की सुबह करीब 11 बजे अपने खेत में गेहूं की बाली बीनने गई थी। इसी दौरान आसमान में तेज गर्जना के साथ बिजली चमकी। बताया जा रहा है कि चंद्रावती देवी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। शाम 4:30 बजे तक जब चंद्रावती घर नहीं लौटीं तो परिजनों को चिंता होने लगी। उनको खोजते हुए घर वाले खेत में गए तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ी हुई हैं। उनका पूरा शरीर जला हुआ था। परिजन बदहवास होकर रोने लगे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बागापार चौकी की पुलिस एवं हल्का लेखपाल सुनील यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार ने बताया कि मौके पर राजस्व टीम गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट