Breaking News

शोभा यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

निचलौल(महराजगंज) निचलौल तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध टिकुलहिया माता मंदिर के बारहवीं वार्षिकोत्सव समारोह का शुक्रवार को शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। ढोल नगाड़ों पर थिरकते युवक युवतियों एवं महिलाओं ने उत्सव के उत्साह को और बढ़ा दिया। शोभा यात्रा के दौरान माता टिकुलहियां के जयघोष से पूरा नगर गूंज उठा। शुक्रवार की सुबह आठ बजे मंदिर की पारंपरिक पूजा के उपरांत मंदिर परिसर से गजराज की अगुआई में ढोल नगाड़ों के साथ निकली माता की विशाल शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग उमड़े। शोभा यात्रा में सजाई गई श्रीराम दरबार, मां दुर्गा, मां काली, श्रीकृष्ण अर्जुन, श्रीराधा कृष्ण, शिव पार्वती संग गणेश जी, भारत माता के साथ घोड़े पर सवार वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई व वीरशिरोमणि महाराणा प्रताप की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं । शोभायात्रा की अगुआई करती बाइक सवार बालिका व माथे पर साफाबांधे पं.दीनदयाल संस्कार वाटिका के नन्हें-मुन्ने बच्चे, रामहर्ष इंटर कालेज के गणवेश के साथ कदमताल किया तो लोग देखते ही रह गए। इस अवसर पर अजय जायसवाल, चेयमैन शिवनाथ मद्धेशिया, मुन्ना मद्धेशिया,अनिल वर्मा, अनूप मद्धेशिया,सचिन पांडेय, अजय सिंह, गोरख अग्रहरी, , संतोष अग्रहरि, भोलू यादव, आलोक वर्मा, मुकेश वर्मा व भोला वर्मा आदि मौजूद रहे।

 

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …