बागापार में धूमधाम से निकली श्री शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा 

झनझनपुर (महराजगंज)विकास खण्ड सदर क्षेत्र के ग्राम बागापार टोला बरईठवा में चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में लगातार 25वें वर्ष रविवार को नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा बरईठवा स्थित दुर्गा मंदिर से बागापार चौराहा, बेलवाकाजी, विजयपुर, बरगदवा राजा, केवलवापुर खुर्द होते हुए चानकी घाट पर पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा परासखांड़, झुंगवा, विजयपुर, बलिरामपुर, कोदईपुर, बरईठवा होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची और यज्ञ मंडप पर स्थापित की गई। कलश यात्रा में शामिल युवा डीजे एवं बैंडबाजा की धुन पर खूब थिरक रहे थे। वहीं कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा क्षेत्र ही भक्तिमय हो गया। ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि धुप को देखते हुए कलश यात्रा में शामिल श्रद्धांलुओं के लिए बागापार में पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। यज्ञाचार्य कृष्णमोहन तिवारी ने बताया कि महायज्ञ का समापन सात अप्रैल को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा। कलश यात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर चौकी प्रभारी अनघ कुमार अन्य पुलिसकार्मियों के साथ तैनात थे। कलश यात्रा में विश्वनाथ यादव, राममिलन शर्मा, रामनरेश वर्मा, पुजारी वर्मा, जगरनाथ वर्मा, धीरेन्द्र, उत्री प्रसाद, राजू मौर्या, दिनेश कन्नौजिया आदि शामिल रहे।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

ईद त्योहार को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना परिसर में ईद त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के …