छोटे गांव से निकले कलाकार ने अपनी पहली भोजपुरी शॉर्ट मूवी अधूरा इश्क किया रिलीज

महाराजगंज:- जिले के एक छोटे से गांव सेमरा राजा से निकला एक कलाकार जो अपने कला के प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है ।और आज उनकी पहली शॉर्ट मूवी जो कि भोजपुरी में है *अधूरा इश्क* को रिलीज कर दिया गया है । जिसके निर्माता धर्मेंद्र शर्मा,धर्मदेव, निर्देशक सचिन शर्मा,

लेखक अनुज रॉय और टिम मेंबर में। अभिनेता सचिन शर्मा के साथ मोहित,कृष्णा,अनुज पटेल विक्की व

अभिनेत्री अदिति सिंह ने अपनी अच्छी प्रस्तुति देकर इस फिल्म में चार चंद लगा दिया है यह शॉर्ट मूवी उन लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है जो लब स्टोरी पर मूवी देखने के शौकीन है । आज इस मूवी को रिलीज पर भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह के तरह दिखने वाले पवन सिंह 2 ,निर्माता धर्मेंद्र शर्मा निर्देशक सचिन शर्मा ने केक काटकर कर अपने Ars sachin official YouTube चैनल पर आज सुबह 8 बजे मूवी रिलीज कर दिया गया जिसे हजारों लोगों ने इन कलाकारों को अपना प्यार आशीर्वाद दिया ।

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …