ईद त्योहार को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना परिसर में ईद त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। क्षेत्राधिकार अनुज सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से संवाद किया गया। प्रभारी निरीक्षक गौरव कनौजिया ने कहा कि त्योहार के दौरान अराजक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी से आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई।बैठक में अतिरिक्त प्रभारी , नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया ,प्रधान मिनहाज, सिकंदर, पअनिल मद्धेशिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प लिया।

 

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर चालक की मौत, कोहराम

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवनिया में रेहाव नदी के …