झनझनपुर (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार खास टोला निवासी अनूप कुमार रोजी रोटी के सिलसिले से बैगलुरु शहर कमाने गया था। गुरुवार को अचानक तबियत खराब होने से उसकी मौत हो गई। शनिवार को एंबुलेंस से शव बागापार आया तो पूरे गांव में मातम छा गया।जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बागापार निवासी अनूप कुमार बंगलुरु शहर में पेंटिंग का काम करता था। वह अभी डेढ़ माह पूर्व रोजी – रोटी के सिलसिले से बंगलुरु कमाने गया था। साथ में उसका छोटा भाई जुगेश भी रहता था। जुगेश ने बताया कि बृहस्पतिवार को अनूप की अचानक तबियत खराब हो गई और चक्कर आने से गिर गया। आनन – फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर उसे ट्रेन से घर ले आ रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रेन में ही मौत हो गई। शनिवार को शव एंबुलेंस से बागापार गांव आया तो पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक की पत्नी तैबुन निशा, मां नर्वदा एवं बड़ा भाई संदीप व जुगेश का रो – रो कर बुरा हाल है।
झनझनपुर संवाददाता- रंजीत शर्मा की रिपोर्ट