निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कनबिसवा में तेंदुआ के हमले से चार लोग घायल । तेंदुआ को पकड़ने कवायद हुई । गेहूं के खेत के चारों तरफ वन कर्मी लगे रहे सुबह नौ बजे से ग्रामीण लगाए नजमा। तेंदुआ वन कर्मी के पकड़ से बाहर सुबह से ही कड़ी मशक्कत के बाद भी गेहूं खेत में छिपे रहा। घायल व्यक्ति गणेश सनी, सचिन शर्मा, छोटू चौधरी, लक्की जिसे तत्काल सामुदायिक स्वस्थ निचलौल लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार कर घर लाया गया। लगातार रेस्कीव करने के बाद भी देर शाम खबर लिखने तक अभी तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया। मौके पर पहुंचे एसडीओ, निचलौल रेंजर, पकड़ी रेंजर, अन्य वन कर्मी एवं पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहे।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट