निचलौल(महराजगंज)नगर पंचायत निचलौल के मेंन तिराहे से महज 100 मी आगे ठूठीबारी मार्ग पर एक किराना स्टोर में साट सर्किट से आग लगने से किराना समान जल गई। ओम जनरल स्टोर में बुधवार समय करीब 11 बजे दिन में बिजली साट सर्किट हो गया जिससे दुकान में रखे समान में आग लगी सामने जल गई। मकान में पूरा धुंध छा गया ।अगल बगल हड़कंप मच गया परिजनों ने पानी के सहारे किसी तरह आग को काबू किए आग बुझने के कुछ समय बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड तब तक आग बुझ चुका था । जबकि मकान से 200 मीटर दूर फायर ब्रिगेड का कार्यालय है बावजूद समय से नहीं पहुंचा गाड़ी । देखते देखते भीड़ इक्कठा हो गई और आग बुझ गई ।
जिला प्रभारी -विजय पाण्डेय की रिपोर्ट





Star Public News Online Latest News