अदालत ने 156(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना के दिए आदेश

सिदुरिया(महराजगंज)मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर क्षेत्र के कसमरिया निवासी एक व्यक्ति के प्रार्थना पर घर मे घुस कर मारने पीटने,भद्दी भद्दी गाली देने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे सिंदुरिया पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।सिंदुरिया थाना क्षेत्र के कसमरिया निवासी जोगेन्दर पुत्र तपेसर ने 156/3के तहत न्यायालय मे प्रार्थना देकर बताया है की विनोद, रामनरेश,दिनेश एवं अनिल हमारे घर पर आए और ललकारते हुए मेरी बहन भद्दी भद्दी गाली देते हुए घर मे घुस गए और बहन को बाहर खींच कर बुरी तरह मारा पीटा जिसमे मुझे काफ़ी चोट लगी तथा दांत भी टूट गए,इन लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दिया,मेरा कपड़ा भी फाड़ दिया तथा पॉकेट से पांच सौ रूपये भी निकाल लिया।कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के क्रम मे जोगेन्दर के प्रार्थना पत्र पर सिंदुरिया एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने कहा कि चारो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सिंदुरिया संवाददाता रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …