निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया निरीक्षण। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डीएन सिंह को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई खामियां पाई गईं। सीएमओ ने अधीक्षक को सुधार के सख्त निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही अस्पताल में अव्यवस्था मिली। जिस पर सीएमओ ने जरूरी निर्देश दिया और कहा कि डॉक्टर समय से ओपीडी करें। मरीजों की संख्या कम देख भड़के सीएमओ ने कहा कि लापरवाही से ही मरीजों की संख्या कम है। निरीक्षण के समय कोई मरीज नहीं मिले सन्नाटा छाया रहा । मंगलवार को प्रसव के दौरान महिला के मौत के समय डाक्टरों के डीवटी पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुआ अधीक्षक को फटकारा की मै तीन घंटे पहले बोला कि उन डाक्टर को बुला लेना जिसका कल उस समय डीवटी थी लेकिन अधीक्षक डी एन सिंह ने बहाने कर नहीं भुलाया। सीएमओ के निरीक्षण में अस्पताल की व्यवस्थाओं में कई खामियां उजागर हुईं। इसमें स्टाफ की अनुपस्थिति, उपकरणों की कमी, और डॉक्टरों की रोस्टर प्लान में गड़बड़ी, एवं सीएचसी में कम मरीजों का आना रजिस्टर देख भड़के,कहा कुछ विभाग के लोग मिल कर मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल से साठ गांठ होने का संकेत जताया ।बेड पर नहीं मिले बेडशीट महीने में चालीस बेडशीट मिले लेकिन देखने को चार नहीं,उदास पड़े बेड।
जिला प्रभारी -विजय पाण्डेय की रिपोर्ट