प्रसव के दौरान महिला की मौत, गर्भस्थ शिशु भी नहीं बचा, लापरवाही का आरोप

निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में प्रसूता और गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों ने उपचार में लापरवाही बरती है। इसी कारण महिला व गर्भस्थ शिशु की मौत हुई है। महिला की मौत के बाद स्टाफ और डाक्टर सनसनी छा गई । आरती देवी पत्नी सुरेंद्र भारती निवासी बरोहिया आरती अपने मैके रुद्रैली थी वहीं से एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवार रात 8 बजे लाया गया। महिला के पेट में जोड़वा बच्चे थे एक शिशु होने के बाद महिला को झटका आया। आरती की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रसव में दौरान महिला डाक्टर बाहर घूम रही थी और बेटी की जान चली गई अगर समय से डाक्टरों ने इलाज किया होता तो बेटी सहित दो बच्चे सही सलामत बच जाते। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने गर्भवती के इलाज में लापरवाही बरती है। इसके चलते गर्भवती और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हुई है। इस सम्बन्ध में अधीक्षक डी एन का कहना है कि बाद में बात करते है फिर वही इस संबंध मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि अगर लापरवाही बरती गई है तो डाक्टरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसकी जाँच कराई जा रही है।

जिला प्रभारी महराजगंज-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …