*रिपोर्टर.रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल./September 27 2019,
*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समुद्री रास्ते से देश में आतंकियों के आने और हमले करने का अंदेशा जताया है। सिंह ने कहा है कि पड़ोसी देश (पाकिस्तान) की ओर से समुद्री सीमा के रास्ते आतंकियों के आने से इनकार नहीं किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारे सेनाएं सभी सीमाओं पर मुस्तैदी से डटी हैं और ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। केरल के कोल्लम में एक कार्यक्रम में बोलेते हुए रक्षामंत्री ने ये बातें कहीं।*
राजनाथ सिंह ने कहा, कच्छ से केरल तक फैली हुई समुद्री सीमाओं के जरिए पड़ोसी देश के आतंकवादी किसी अंजाम दे सकते हैं। इस आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता लेकिन मैं आप लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी नौसेना ऐसे किसी भी खतरे से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। हमारे तटीय और समुद्री सुरक्षा बल इस आशंका के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। भारत उन्हें चैन से रहने नहीं देगा, जो उसे परेशान करेंगे।
*पुलवामा में हुए हमले को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा, देश के बच्चे बच्चे को अपने सैनिकों की कुर्बानी को याद रखना चाहिए। जो देश अपने सैनिकों की कुर्बानी याद नहीं करता, उसे इस दुनिया में कहीं आदर नहीं मिलता है। आप जानते हैं कि पुलवामा हमले के कुछ दिन बाद, हमारी वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हमले किए। साफ है कि अगर कोई हमें परेशान करेगा तो हम पलटवार करेंगे।***********************************