Breaking News

*ताजमहल के पास कूकर मिलने से हड़कंप, बम निरोधक दस्ता पहुंचा*

*रिपोर्टर रतन.गुप्ता.सोनौली

*ताजमहल*

*ताजमहल के पास शुक्रवार को एक कूकर मिलने से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में इसकी खबर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को दी गई। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए बुलाया। हालांकि कूकर में कुछ नहीं मिला, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।*

 *ताजमहल के पास कूकर लाने का मकसद क्या है ये सवाल अभी भी जांच एजेंसियों को तलाशना है। कूकर लेने के लिए कोई भी नहीं आया। ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।*

*शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस होने के चलते पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या ताजमहल देखने के लिए पहुंची थी। सड़कों पर भी आवाजाही थी। ऐसे में कूकर मिलने की घटना ने पुलिस प्रशासन को हिला दिया।

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …