महराजगंज:-जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 122 शिकायतें आई जिसमें महज 25 शिकायतों का ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी अनुनय झा के अध्यक्षता में तहसील निचलौल के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण कराएं तथा शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य प्राप्त कर लें। कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मैके पर पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शुक्ला, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकार , खण्ड विकास अधिकारी शमा सिंह, निचलौल थानाध्यक्ष गौरव कनौजिया, अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे ।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट