निचलौल(महराजगंज)एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को निचलौल तहसील में एक लेखपाल और उसके मुंशी को 10 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगाए। टीम दोनों को पकड़कर अपने साथ सिंदुरिया थाने में पूछताछ करने के बाद एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर राम बहादुर पाल की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । वहीं दूसरी तरफ इसकी जानकारी होते ही लेखपाल संघ के तहसील और जिले के
पदाधिकारी थाने पर पहुंच गए और इस मामले को गलत बताते हुए विरोध में नारेबाजी की। सूचना पर उपजिलाधिकारी निचलौल शैलेंद्र गौतम भी वहां पहुंचे।थाने में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा । तहसील दिवस में लेखपाल संघ ने लिखित पत्र देते हुए कहा कि एंटी करप्शन की टीम द्वारा लेखपाल मुन्ना यादव और मुंशी को बेकसूर होने पर भी मारते पीटते हुए गाडी में बैठा कर सिंदुरिया थाने पर ले जाकर बैठाया गया ।वही लेखपालों ने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता हम लोगों के द्वारा राजस्व संबंधित किसी भी कार्य को नहीं किया जाएगा।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट