*सभी छात्र छात्राये अपने कर्तव्य पथ का ईमानदारी से पालन करे-अंकुर यादव*

*कोंच(जालौन)* नगर की अग्रणी शैक्षिक संस्था सूरज ज्ञान महाविद्यालय में बुधवार को बीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओ द्वारा बीएलएड प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं का स्वागत समारोह “अभिनन्दन कार्यक्रम “के रूप में मनाया गया

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रवन्धक अंकुर यादव विशिष्ट अतिथि कोआर्डिनेटर गौरब जैन सदस्य आशीष यादव मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केके सोनी बीएलएड /बीएड विभागाध्यक्ष ड़ा आशुतोष मिश्रा मंचस्थ उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य ड़ा वीरेंद्र बोहरे ने की अतिथियो द्वारा वीणा वादिनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्र अभिषेक राना रितिक प्रभात सुधांशू और अंशुल द्वारा बेज अलंकरण व मंगल तिलक कर स्वागत किया गया छात्रा साक्षी तिबारी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया छात्रा रिया द्वारा मन मोहक न्रत्य किया गया आदित्य द्विवेदी द्वारा लघु नाटक का बेहतरीन फैशन द्वारा प्रस्तुत किया गया आसमा द्वारा अपनी मधुर आवाज में सुंदर गीत गाया गया निकेता और रिया के गीत को भी खूब सराहा गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंकुर यादव ने कहा कि महा विद्यालय में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का में स्वागत करता हूँ सभी छात्र छात्राये अपने कर्तव्य पथ पर ईमान दारी से चलकर पालन करे और राष्ट्र और समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करे प्रबंध कार्य कारिणी के कोआर्डिनेटर गौरव जैन ने कहा कि छात्र छात्राये अपने हुनर का सही रूप में सही समय पर प्रयोग करे और शिक्षा के साथ साथ समाजिक ज्ञान को भी जाने प्रवन्ध कारिणी के सदस्य आशीष यादव और प्रशासनिक अधिकारी केके सोनी ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा इस “अभिनंदन कार्यक्रम में मिस फ्रेशर रिया पटेल को चुना गया है और मिस्टर फ्रेशर गिरेन्द्र सिंह को चुना गया है इस अवसर पर प्राध्यापक मनोज पटेल सुनील मुदगिल शशांक शेखर मिश्रा रहीस अहमद दीपांकर गौतम अजय स्वर्णकार शैलेंद्र नगाइच स्टाफ विकास ठाकुर अनिल यादव रोहित यादव आशीष कुमार अखिलेश अनिल कुमार टिंकल राठौर रोहित राठौर आदि कर्मचारी छात्र छात्राये उपस्थित रहे सभी के लिये सहभोज की व्यवस्था की गई थी

Check Also

सूचना विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्णा यादव को लगी मातृ शोक।

🔊 Listen to this महराजगंज:- सूचना विभाग के पूर्व कर्मी कृष्ण यादव की माता राजकली …