सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवनों पर सचिव नहीं बैठ रहे हैं। गांव के लोग परिवार रजिस्टर के नकल, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे है।, गांव में इनके बैठने के लिए सरकार लाखों रुपये खर्च कर पंचायत भवन बनवाया हैं। कुछ सचिवों के जिम्मे दर्जनों गांवों की जिम्मेदारी है, इसलिए उन गांवों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिठौरा ब्लॉक में 82 ग्राम पंचायतें है। इन ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी सचिवों के जिम्मे है। इसका परिणाम है। कि सचिव नियमित ग्राम पंचायत भवनों पर बैठने से परहेज कर रहे हैं, कुछ सचिव ब्लाक मुख्यालय से बाहर निजी रूम लेकर अलग – बगल बैठे रहे है। जिससे ग्राम पंचायत के लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर के लिए ब्लाक मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जबकि खंड विकास अधिकारी का आदेश है की सभी सचिव अपने अपने रोस्टर के हिसाब से ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर बैठ कर कार्य करेंगे। जिससे गांव के लोगों को ग्राम पंचायत से जुड़ी सभी जरूरतों का गांव में ही समाधान हो सके। कई गांव के लोगों द्वारा सचिव के पंचायत भवन पर नियमित न बैठने की शिकायत करने पर यह कह कर टाल देते हैं कि अपने पास कई गांवों का चार्ज है । जिसका परिणाम है कि ऐसे सचिवों पर जिम्मेदार कार्रवाई करने के प्रति मौन साधे हुए हैं।इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी राहुल सागर ने बताया कि सभी सचिव अपने रोस्टर के अनुसार कार्य कर रहे है।अगर इस प्रकार कि शिकायत मिलती है तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
सिंदुरिया सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट