निचलौल(महराजगंज)प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए चयनित लाभार्थियों को पत्र वितरण एवम प्रथम किस्त की धनराशि का डिजिटल अंतरण कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को जानकारी दिया गया प्रथम किस्त जाने के बाद लाभार्थि आवास बनाने का आश्वासन दिए। खंड विकास अधिकारी शमा सिंह के उपस्थित में पत्र वितरण किया गया। मां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नए आवास के अल्पसंख्यक लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त डिजिटल अंतरण हुआ।
आवास लाभार्थियों को पत्र एवम चाभी वितरण किया गया ।वर्ष 2024–25 के चयन लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र बीस लाभार्थी तथा चौबीस लाभार्थियों को चाभी वितरण किया गया कुल चौवालिस लाभार्थियों को चाभी और पत्र खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने दिया। लाभार्थी नुरझा, हसीना खातून, अलिया, मेहदिहसन आदि लाभार्थी मौके पर मौजूद रहे। इस बिच , समाज कल्याण अधिकारी एडीओ चंदन पांडे, संतोष वर्मा,सचिव मनोज प्रजापति, राजीवराम चंद्रम, फिरोज, अब्दुल्ला,धीरू, रामकिशोर वर्मा, रजनीश, पवन, ब्लॉक संघ के अध्यक्ष अखिलेश यादव,आपरेटर सुधाकर पांडेय आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News