फाइलेरिया से बचाव की खिलाई गयी दवा 

महराजगंज:-चौक में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट कंसर्न ऑफ़ इंडिया पीसीआई के श्री *विवेक नारायण* ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर एवं लाइलाज बीमारी है जो मच्छरों के काटने से फैलती है। जब मच्छर किसी संक्रमित व्यक्ति को काटता है और उसके बाद उसके परजीवी को अपने मुंह में लेकर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो इस तरह फायलेरिया का संक्रमण एक दूसरे से अन्य में फैलता है। फाइलेरिया संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना। यह दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित आशा कार्यकर्ता *अंजनी* ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव हेतु अपने आसपास गंदगी ना रखें साफ सफाई का वातावरण बनाएं एवं अपने आसपास पानी जमाना होने दें फाइलेरिया हाथों में पांव में दिखता है जब भी किन्ही अंगों पर सुजान लाल धब्बे दिखाई दें तो तुरंत ही अस्पताल से संपर्क करें।इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के मुख्य नियंता दीपेंद्र पांडेय ने किया इस अवसर पर लगभग 110 छात्राओं एवं शिक्षकों में दवा का वितरण किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

सवांददाता- श्रवण वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …