कागज में चलने वाले फर्म पर हो रहा भुगतान धरातल पर दुकान नही

निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल में चल रहे बिना दुकान के फर्म में करोड़ों का भुगत सचिवओ ने किया। ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का पेमेंट करने के लिए सचिव के पास डोंगल लगाकर ऑनलाइन पेमेंट होता है जिस फर्म में ही भुगतान किया जाता निचलौल ब्लाक में चल रहे एक निजी फर्म है जिसका न तो कोई दुकान है फिर भी सचिव ने स्वच्छता सामग्री, गिट्टी बालू, हार्डवेयर संबंधित, प्रशासनिक भुगतान व अन्य कई प्रकार के भूगतान में निजी फर्म का बिल लगाकर भुगतान किया जा रहा। गिट्टी बालू से लेकर फोटो कापी का भी भुगतान हुआ प्रति माह सफाई के नाम पर लाखो का भुगतान भी होता आ रहा है इंडिया मार्का हैंड पंप रिबोर का बिल वाउचर लगाकर भुगतान किया गया जब की फर्म स्वामी के पास किसी प्रकार का कोई दुकान नही। वही निचलौल ब्लाक से 10 किलोमीटर दूर के फर्म है जो निचलौल में चल रहा। फर्म में सभी भुगतान सचिवओ द्वारा किया जा रहा। ऐसे फर्म जिनका ना तो कोई दुकान है और ना ही होलसेलर के विक्रेता है इनके द्वारा ऐसे फर्म में बिल वाउचर लगाकर फर्जी भुगतान किया जा रहा। कमीशन के चक्कर में सचिव इसी फर्म में पेमेंट कर रहे जो कि यह फर्म धरातल पर नहीं केवल कागज में ही चल रहा है उच्चाधिकारियों के साठ गाठ से कागज में चलने वाले फर्म पर केवल भुगतान कर धन उगाई किया जा रहा जो सरेआम फर्जी है।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

फाइलेरिया से बचाव की खिलाई गयी दवा 

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ …