खबर को देख जिम्मेदारों को खुली आंख आनन फानन में हो रहा कार्य

निचलौल(महराजगंज)गडौरा आरसी भवन अभी बना नही उसके पहले ध्वस्त हो गया जिसका खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुआ जिसे देख ब्लॉक के आला अधिकारियों ने आनन फानन में रिपेयरिंग के लिए कार्य शुरू कर दिया । नए सीरियस से  बनवाने के बजाय रिपेरिंग करवा कर भुगतान कराने के फिराक में है अभी नए निर्माण छः माह तक नही टीका तो रिपेरिंग करने के बाद कब ध्वस्त हो जाय कोई उम्मीद नहीं। आरसी भवन लगभग तीन लाख से ऊपर की रकम खर्च कर भवन निर्माण करवाया गया जिसमें ग्राम सभा के कचरा डंप कर कर छटाई कर उपयोग में आए कचरा को स्टॉक में रखा जाएगा सरकार इस मंशा को पूरा करने के लिए हर ग्राम सभा में आरसी भवन का निर्माण करवा रही है लेकिन जिम्मेदार घटिया सामग्री से कार्य करवा कर धनउगाही करने में पिछे नही रुक रहे। निर्माण के समय सचिव द्वारा जांच तक नही किया गया ना ही जेई स्टीमेट के जांच किए स्टीमेट के विपरीत कार्य किया गया। जो साल नही बीता तभी धाराशाही हो गया । जिसका खबर स्टार पब्लिक न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदारों की आंख खुली और रिपेयरिंग का कार्य शुरू करवा दिया। फटे हुए दीवारों के ईट निकाल कर फिर जोड़वाने के फिराक में बैठे जिम्मेदार पुनः निर्माण न करने पर फिर जल्द धवस्त हो सकता है सूत्रों से मिली जानकारी ठेकेदारों से बनवाया जा रहा आरसी भवन इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने बताया कि सचिव को निर्देश किया गया है जल्द ही कार्य किया जा रहा।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …