सावन के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ा

निचलौल (महराजगंज)भगवान शिव को प्रसन्न करने वाला सावन माह के अंतिम सोमवार को पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया में श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ा। बड़े संयोग से सावन का अंतिम सोमवार व रक्षाबंधन एक ही दिन पड़ा। इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालु महादेव का जलाभिषेक कर मनवांछित फल प्राप्त किए। शिवालय में अधिक संख्ना में श्रद्धालु पहुचे।सुप्रसिद्ध मंदिर पंचमुखी शिव मंदिर इंटहिया में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए मंदिर प्रबंध ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग बेरिकेडिंग लगाई गई। इसके अलावा पूरे मेले परिसर में सीसो कैमरा लगाया गया है। एसडीएम मुकेश कुमार सिंह ने जताया कि सावन के अंतिम सोमवार के कारण श्रद्धालु की भीड़ अधिक हुई। वहीं पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी से नारायणी नदी से जल लेकर कांवड़िया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण थी।पंचमुखी शिव मंदिर इंटहिया में ड्रोन कैमरे से निगरानी हुआ। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि मंदिर व श्रद्धालुओं को सुरक्षा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर को दस सेक्टर में बांटा गया है।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

धोखाधडी के आरोप मे पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज।

🔊 Listen to this महराजगंज:- चौक थानाक्षेत्र के पिपरा सोनाडी के दो पिता पुत्रो पर …