उपचुनाव ,प्रधान को माला पहनाकर दी बधाई

निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल बॉर्डर से सटे बहुआर खुर्द गांव के ग्राम प्रधान की कुछ महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उसके बाद से गांव में ग्राम प्रधान पद का सीट खाली था। उक्त सीट के लिए मंगलवार को उपचुनाव कराया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान पद के लिए 70.22 फीसदी मतदान हुआ। बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे ब्लाक सभागार में मतगणना शुरू हुआ। लगातर 10 बजे गणना हुआ गणना में मौजूद उपजिलाधिकारी मुकेश सिंह के निगरानी में गिनती किया गया । जिसमे श्यामसुंदर 289 वोट ,दूसरे नंबर पर अर्जुन 197 वोट ,तीसरे नंबर पर सत्यपाल साहनी 94 वोट,चौथे नंबर पर बिंदु यादव 10 वोट पाए। वही 92 वोट से श्यामसुंदर को विजई किया गया। उपजिलाधिकारी मुकेश सिंह, खंड विकास अधिकारी शमा सिंह, सहायक विकास अधिकारी विनय पांडे ने प्रमाण पत्र देकर श्याम सुंदर को विजय घोषित किया। बाहर निकालने के बाद गांव वालो ने माला गुलाल लगाकर बधाई दिया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

धोखाधडी के आरोप मे पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज।

🔊 Listen to this महराजगंज:- चौक थानाक्षेत्र के पिपरा सोनाडी के दो पिता पुत्रो पर …