ब्लॉक स्तरीय किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल सभागार में ब्लॉक स्तरी किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हर गांव से किसान व महिला स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे। ब्लाक स्तरीय खरीफ सीजन की एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को नई तकनीकी से खेती के बारे में जानकारी दी गई। भारी संख्या में किसान और के वी के वैज्ञानिक डा विजय चंद्रा जौन मौजूद रहे। इन्होनो पशुओं के रख रखाव, पशुचारा व कृषि विधिकरड जानकारी दिए।इस आयोजन में कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी और अन्य विभागों की लगाए गए जो की अन्य किसानों के लिए उपयोगी है। वहीं जिला तकनीकी सहायक आधिकारी ने मोहन प्रसाद ने बताया कि खरीफ की ब्लाक स्तरी गोष्ठी की आयोजित किया गया जिसमें किसानों को विभाग के द्वारा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और खाद बीज और कृषि यंत्र के ऊपर क्या अनुदान है उसके बारे में जानकारी दी गई. कृषि विभाग से संबंधित अन्य विभाग भी इस गोष्ठी में मौजूद रहे। वही अभी बताते हैं कि किसानों को जागरुक करते हुए और जो किसानों की समस्याएं हैं उनके संज्ञान लेते हुए उनको उनके बारे में विस्तार पूर्वक उन्हें स्वस्थ किया जाता है। वही कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में किसानों को निशुल्क मोटा बीज वितरण किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान के वि के वैज्ञानिक सत्येंद्र कुमार, अपर जिला कृषि आधिकारी सुमित निषाद, एडीओएजी जगतनारायण प्रजापति , बीज गोदाम प्रभारी अनिल कुमार, अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …