जलाभिषेक करने को लेकर लगा लाइनों की कतार

निचलौल(महराजगंज)श्रद्धालु ने आज महादेव का किये जलाभिषेक सावन का पवित्र मेला मिनी बाबा धाम शिव मंदिर इटहिया में आज से जलाभिषेक शुरू हो गया। पूरे एक महीने लगने वाले मेले को लेकर श्रद्धालु व भक्तगण दूर दूर से आए कांवरिया महादेव के दीवाने हो गए। मंदिर तक पहुंचने के लिए लम्बी लाइनों के बैरिकेटिंग का व्यवस्था मंदिर समिति व जिला प्रशासन द्वारा किया गया है जहां पुलिसकर्मी चप्पे चप्पे पर तैनात रही। मिनी बाबा धाम इटहिया शिव मंदिर का गर्भ गृह रात्रि 3 बजे से ही खुल गया और रात्रि 3 बजे से ही जलाभिषेक श्रद्धालु करना शुरू कर दिए। लाइनों के कतार टूटने का नाम नही जैसे जैसे सूर्योदय होता रहा वैसे-वैसे भक्तों की लाइन बढ़ती गई ।मंदिर परिषद मे भक्त व श्रद्धालुओं के भीड़ से मंदिर परिषद में खड़े होने की जगह नहीं । झीम झीमाती बरिस में भीगते हुए शिव भक्त जलाभिषेक करने के लिए उतावला 1 किलोमीटर दूर लगी लाइन मंदिर परिषद से लेकर नहर तक भक्तगणों का लाइन लगा रहा। भीगते बारिश में भक्तों ने जलाभिषेक किया। दूर दराज से आए श्रद्धालुओ के लिए मन्दिर धर्मशाला का व्यवस्था किया गया। ठूठीबारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मेले में 11 थाने की पुलिस, 2 थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक 20, महिला उपनिरीक्षक 5, हे0 का0 45, का0 80, म0 का0 25, ट्रैफिक पुलिस 3, दमकल कर्मी 2, पीएसी 1 प्लाटून के अतिरिक्त प्रत्येक सोमवार को इंस्पेक्टर/थानाध्यक्ष 11, उपनिरीक्षक 10, महिला उपनिरीक्षक 10, हे0 का0 25, का0 40, म0 का0 20, ट्रैफिक पुलिस 10 के अलावा होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई गई है इनके साथ मंदिर परिषद में सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है मंदिर के पुजारी कन्हैया गिरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही शांतिपूर्ण तरीके से भक्तों ने जलाभिषेक किया । श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला पड़ोसी देश नेपाल त्रिवेणीजी से कांवरिया जल लेकर इटहिया शिव मंदिर पहुंचे।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …