बेटे ने सम्पति के लिए मां को उतारा मौत के घाट

सिंदुरिया(महाराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर टोला मोतपुर निवासी एक युवक ने अपनी ही माँ सम्पति को लेकर दिनदहाडे मौत के घाट उतार दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुट गई है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिहरपुर टोला मोतीपुर निवासी राजकुमार और राहुल पुत्रगण रामकिशुन दो भाई हैं पिता रामकिशुन नही हैं माता श्यामदेई छोटे बेटे राहुल के साथ रहती थी। राजकुमार द्वारा बार बार माँ को सम्पति के लिए मारने पीटने की धमकी दी जाती थी।शनिवार करीब 5:00बजे राजकुमार(40) ने संपत्ति को लेकर अपनी ही माता को दिनदहाड़े देवरिया शाखा की बड़ी नहर पर मोतीपुर और कुईया के बीच में धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों और राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय महराजगंज भेज दिया है ।सूचना पाकर सीओ सदर आभा सिंह और एडिशनल एसपी ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया स्थानिक पुलिस को दिशा निर्देश दिया। सीओ सदर आभा सिंह ने बताया कि मौके का निरीक्षण किया गया एक व्यक्ति(राजकुमार) ने सम्पत्ति को लेकर अपनी माता श्यामदेई की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया है मौके से हत्यारा गिरिफ्तार कर लिया गया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों से तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी।

सिंदुरिया सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …