सर्विषलान्स पर लगे 2,54,000 की 20 मोबाईल बरामद

एस पी न्यूज़(महराजगंज)- पुलिस अधिक्षक द्वारा कुशल निर्देष सर्विसलान्स टीम ने चोरी हुई 20 मोबाइल बरामद किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य 2,54,000 लगाया जा रहा है।

 सभी मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया। मोबाईल परकर सभी लोग कॉफी खुश हो गऐ।

जिसमे विनोद पुत्र राम रेखा, रितिक पुत्र गिरिधर जयसवाल, विजय पुत्र बुद्धिमत, अजय पुत्र सीताराम
,वन्दना पत्नी अजीत, तेजमंगल पुत्र बासु आदि सभी लोगो को मोबाईल सुपुर्द किया गया वही इस क्रम में सबसे आदिक कीमत वाली मोबाईल 38,000 की A1+ राजेश राय पुत्र कपिलदेव की थी !

Check Also

मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट, सेना के जवान सहित चार नामजद व कुछ अज्ञात पर मुकदमा

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)बागापार टोला जनकपुर में रविवार की रात बाइक से साइड …