निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के निचलौल चौक मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल में टक्कर मारा तीनो घायल। मिली जानकारी के अनुसार शहाबुद्दीन अंसारी पुत्र अलाउद्दीन उम्र 26 वर्ष निवासी निपानिया थाना ठूठीबारी चौक मार्ग पर साइड में गाड़ी खडा कर संका करने जा रहा। तभी अचानक सदरेआलम पुत्र अकबर अली उम्र 30 वर्ष निवासी परसा राजा थाना कोतवाली सदर व मनौवर पुत्र समसुल उम्र 30 वर्ष निवासी सोहगौरा थाना चौक दोनो एक साथ मोटरसाइकिल से आ रहे बाली गांव के समीप सड़क हादसा हो गया । हादसे के बाद राहगीरों के मदद से स्थानीय थाने पर जानकारी दिया गया मौके पर पहुंची प्रशासन एंबुलेंस को फ़ोन किया गया घंटो पहर इंतेजार करने के बाद पहुंची एम्बुलेंस राहगीरों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया। जहां इलाज के दौरान सदरे आलम पुत्र अकबर अली को डॉक्टर नेमृत्यु घोषित कर दिया । शहाबुद्दीन व मनौवर का हालत गंभीर देखते डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वहीं थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है शौव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट