महराजगंज:-निचलौल नगर पंचायत स्थित डाकखाना में महीनो से नहीं हो रहा है कोई कार्य उदास लौट रहे ग्रामीण वही ग्रामीणों ने कहा कि एक महीने से चक्कर लगा रहे लेकिन कोई कार्य नहीं हो रहा है । डाकखाना के कर्मचारियों ने कहा कि महीनो बीत गया अभी सिस्टम आया नहीं है सिस्टम खराब होने से काफी काम पेंडिंग हो गया है काम पेंडिंग होने से किसी भी प्रकार का कोई वस्तु या सामग्री का आवागमन बंद हो गया है नेटवर्क ना रहने से यहां निचलौल डाकखाना में एक महीने से कार्य को ठप कर दिया गया । वही ग्रामीण सुनील ,रहमत,अरमान,ने कहा कि महीनों दिनों से यहां का चक्कर लगा रहे हैं पार्सल भेजना था और पार्सल आया भी है लेकिन मिल नही रहा है वही डाकखाना के कर्मचारी उपस्थित रहे उनके द्वारा बताया गया कि बड़े बाबू गोरखपुर हेड ऑफिस पर गए हैं और एक महीने से कंप्यूटर का सिस्टम खराब हो जाने से काम नहीं हो रहा ।हम लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा ।जब इस संबंध में बड़े बाबू से फोन द्वारा वार्तालाप करना चाहे तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया ।निराशा ग्रामीणों ने कहा कि इन लोगों का हर बार की यही रवैया रहती है।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट