बिजली करंट के चपेट में आने से एक किशोर की मौत 

निचलौल(महराजगंज)नगर पंचायत में आज सुबह करीब 10 बजे घर में पंखा लगाने के दौरान करंट लगने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटखौली निवासी अभिषेक पुत्र श्याम सुंदर (17 वर्ष) निचलौल नगर के पांडेय वार्ड निवासी अपने मामा नाथू कसौधन के घर से पढ़ता था पढ़ता था अगल बगल के लोगो ने बताया कि इसी वर्ष एक विद्यालय में कक्षा 12 में प्रवेश लिया था। लोहे का स्टैंड पंखा लगा रहा था। इसी दौरान पंखा में उतरे करंट की चपेट में आ गया।जिससे वह झुलस गया। परिजनों ने किसी तरफ उसे करंट से छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची मृतक किशोर की नानी और मामी का रो रोकर बुरा हाल था। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतक अपने माता पिता के तीन बच्चों में सबसे बड़ा था। जो पढ़ाई करने के लिए तीन दिन पहले ही मामा के घर आया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। वहीं थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है शौव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …