महराजगंज:-निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा लोडीया में प्राथमिक विद्यालय छठ के ऊपर से 11000 वोल्टेज नंगा तार लगाया गया है जो आज तार टूटने से विद्यार्थी और अध्यापक बाल बाल बचे गंभीर घटना कभी भी हो सकता है जहां विद्यालय छठ के ऊपर से ही 11000 वोल्टेज तार पास किया गया है बिजली विभाग की नाकामी आज सैकड़ो बच्चों की जान ले सकती थी तार गिरने से गांव में हलचल सी मच गई और बच्चे इधर-उधर भागने लगे डर सताने लगा कि कहीं किसी को गंभीर दुर्घटना ना हो जाए तो अध्यापकों ने तत्काल बच्चों को एक रूम में किया और इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया वही ग्राम प्रधान गिरीश चंद्र पांडे ने तत्काल विद्युत विभाग सिसवा को सूचना दिया लेकिन सूचना दिए 3 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। बिजली विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही से सैकड़ो विद्यार्थी और अध्यापकों की जान आज खतरे में थी सहायक अध्यापक श्याम बिहारी ने लिखित पत्र देकर विद्यालय छठ के ऊपर से तार हटाने का अपील किया।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट