मनरेगा में लूट की मिली छूट, रोजगार सेवक लगा रहें मजदूरों की फर्जी हाजिरी

जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे किया जा रहा भ्रष्टाचार

निचलौल(महराजगंज)गांव के मजदूरों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कर मजदूरों को दूसरे प्रदेश में पलायन से रोकने के लिए चलाई जा रही मनरेगा योजना जिम्मेदारों के चलते भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई है. ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस खंड विकास अधिकारी जिनके द्वारा इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
निचलौल विकास खंड में मनरेगा योजना में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार कोलुहा गांव में मनरेगा योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जब इसकी जमीन स्तर पर पड़ताल की गई तो मनरेगा योजना में हो रही भ्रष्टाचार की कलई परत दर परत खुलकर सामने आने लगी ।जो गांव में कभी साइड पर नहीं जाते हैं उनके नाम से साइड पर कार्य करते हुए आनलाइन मास्टरोल में हाजिरी लगा दी जाती है.
मनरेगा योजना से हो रहें कार्य स्थल कार्य शुरू होने और समाप्ति तक डिस्पले बोर्ड नहीं लगा । कार्य पूर्ण होने के बाद पुराने फ़ोटो लगाकर हाज़िरी लगाई जा रही है बारिश के दिन भी लग रह धूप का फ़ोटो किया जा रहा फर्जीवाडा
चकमांर्ग कार्य पूर्ण होने के भी लगातार लगाई गई हाज़िरी।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …