महराजगंज:- निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा मोजरी में पोखरी में अवैध पक्का मकान निर्माण रोकने पर ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी को लिखीत पत्र देकर निर्माण रोकने का मांग किया। कार्यवाही का मांग करते हुए कहा कि ग्राम सभा मोजरी में गाटा संख्या 60 रखवा 0.340 पोखरी का भूमि है उक्त पोखरी में जबरन ग्राम प्रधान व उनके सहयोगी एक राय होकर ग्राम प्रधान का भाई मनोज गुप्ता द्वारा पक्का मकान का निर्माण करवाया जा रहा । निर्माण रोकने पर उक्त लोगों द्वारा मारपीट व फौजदारी करने पर तैयार हैं लिखित पत्र देते हुए कहा कि उक्त पोखरी में अवैध निर्माण तत्काल प्रभाव से रोका जाए अन्यथा निर्माण पूर्ण हो सकता । शिकायतकर्ता ग्रामीण ने कहा कि अवैध पक्का निर्माण पोखरी में लगभग 15 दिन पहले से हो रहा लेखपाल को इसकी जानकारी दिया गया । लेकिन लेखपाल के मिली भगत से ही पक्का निर्माण हो रहा।जब इस संबंध में हल्का लेखपाल त्रिलोकी नाथ से जानकारी लिया गया तो उनका कहना है कि चुनाव से पहले निर्माण हो रहा और अभी भी जारी है लेकिन उनके द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं किया गया। इस संबंध में निचलौल तहसीलदार की जानकारी लेना चाहे तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
निचलौल तहसील प्रभार-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट