जमानत जप्त हो चुकी है कमल खिलने वाला-केशव प्रसाद मौर्य

महराजगंज:-लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिसवा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, सपा एवं इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि पूरे विपक्ष की नाव डूब चुकी है और उनका सूरज अस्त हो चुका है। चुनावी सरगरमियां बढ़ते देख सभी प्रत्याशी अपना अपना दम खम दिखा रहे। इसी बीच भाजपा के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिसवा विधानसभा में जनसभा किए। उन्होने कहा की जमानत जप्त हो चुकी और कमल खिल रहा। भाजपा सरकार में सभी तपते के लोगों को सरकार द्वारा हर सुविधा जन-जन घर-घर तक पहुंच रही। उन्होंने कहा कि दस सालों में जो मोदी ने कर दिया वह साठ सालों में कोई सरकार नहीं कर पाई। कोरोना कल से ही जो राशन फ्री मुक्त में सभी को दिया जा रहा है तो चार जून के बाद पाच सालों तक राशन फ्री में दिया जाएगा। वही डीप्टी सीएम ने बसपा नेता राकेश विश्वकर्मा सहित सैकड़ो लोगों को भाजपा का सदस्यता दिलाई ।जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीत रही है। छठवें चरण के चुनाव में कांग्रेस सपा गठबंधन के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो रही है। इंडी गठबंधन पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, गरीबों, नौजवानों, किसानों, महिलाओं का दुश्मन है इस गठबंधन को उखाड़ फेंकने का फैसला जनता ने कर लिया है। 2024 में नरेंद्र मोदी का तूफान चल रहा है सपा बसपा कांग्रेस अस्त हो चुके सूरज है।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

शिवाजी नगर में समाजसेवी पत्रकार श्रवण कुमार वर्मा ने किया कंबल वितरण

🔊 Listen to this महराजगंज। नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 5 शिवाजी नगर में …