निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा विशुनपुरा में हो रहे मनरेगा के तहत कार्य जिसमें बिना काम कराए मनरेगा मजदूरों की हाजिरी फर्जी तरीके से लगाई जा रही । जिसकी पड़ताल स्टार पब्लिक न्यूज ने जमीनी स्तर से किया। जानकारी हुआ कि इन ग्राम सभा में हो रहे कार्य को लगभग डेढ़ वर्ष पहले तीनों साइडों पर कराया गया था। फिर इस साइट पर कार्य कराया जा रहा ।जबकि मनरेगा गाइडलाइन में देखा जाए तो 3 वर्ष के अंतराल में ही दोबारा कार्य हो। मनरेगा गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राम सभा विशुनपुरा में तेजी से हो रहा। बिना कार्य कराये ही मनरेगा मजदूरों की लग रही हाजिरी जबकि मौके पर 9 लेबर ही एक साइड पर कार्य करते दिखे लेकिन वही हाजिरी देखी जाए तो अनुमानित 110 से ऊपर लगाई गई जिसकी खबर स्टार पब्लिक न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसे देख मनरेगा एपिओ रविंदर ने कहा की कर्मचारियो को निर्देशित कर दिया गया है फाइल शून्य किया जायेगा अगर एमआईएस होगा तो कर्मचारियो के खिलाफ़ कार्यवही निश्चित होगा।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News