चौक (महराजगंज) चौक नगर पंचायत वार्ड नं 05 शिवाजीनगर में कान्हा गौशाला का निर्माण ठेकेदार संदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में कराया जा रहा है ठेकेदार के द्वार आज रात को बिना परिमिशन के अवैध मिट्टी खनन करवाया जा रहा था जिसमे मौके पर पहुंचे अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय कुमार व वार्ड नं 05 सभासद हरिलाल के द्वार विरोध किया गया जिसके उपरांत जेसीबी ड्राइवर के द्वारा दोनो लोगो को जान से मारने की कोशिश की गई मौके पर जान बचा के भागे अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वार थाना चौक प्रभारी को शिकायत दी गई जिसमे थाना प्रभारी प्रशांत पाठक के पहुंचने से पहले सभी विद्रोही वहा से फरार हो गए।
चौक सवांददता- श्रवण वर्मा की रिपोर्ट