Breaking News

*एक राय होकर महिला को पीटा मुकदमा दर्ज*

*कोंच(जालौन)* कोंच कोतवाली में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर श्री मती रिहाना पुत्री उस्मान खान निबासी भदेवरा ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसकी 2/7/2003 में आमिर खान पुत्र लाल खान निबासी एट थाना एट के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से सम्पन्न हुई थी जिसमे चार बच्चे पैदा हुये जिनमे दो लड़के व दो लड़की हुई हमारी शादी के बाद ही हमारे पति आमिर खान श्री हसीना बेगम सास चाँद खान जेठ ताहिरा जेठानी रेशमा नन्द और शबाना आदि ने मेरे से दहेज की मांग को लेकर काफी परेशान कर मारपीट करते है और कहते है कि तुम अपने पिता से पांच लाख रुपया ले आओ तभी हम तुम्हे घर पर रखेंगे तो मैने कहा कि हमारे पिता बहुत गरीब है वह इतने रुपये नही दे सकते है तो पति ने कहा कि धमकी दी है कि अगर तुम रुपये नही ले आई तो हम दूसरी शादी कर लेंगे दिनांक 5/8/17 को विना बताये शबाना परवीन पुत्री सलीम निबासी गोंदीन महाराष्ट्र से निकाह कर लिया है दिनांक 15/1/18 को हमे हमारे पति ने घर से निकाल दिया है कोतवाली पुलिस ने इस प्रार्थना पत्र पर मुकदमा धारा 489 A 323 504 506 दहेज उत्पीड़न अधिनियम 3और 4 में मुकदमा छह लोगों के विरुद्ध लिख लिया है माँमले कि जांच दरोगा राजवीर सिंह को मिली है ।।
संवाददाता-पवन राठौर

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …