पति व दरोगा के प्रताड़ना से जिंदगी और मौत से जूझ रहि बबीता

महराजगंज:-सिंदुरिया थाना क्षेत्र के बबीता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई का मांग करते हुए न्याय दिलाने का गुहार लगाई पति व सिंदुरिया थाना में तैनात दरोगा आशुतोष सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि दरोगा आशुतोष सिंह और पति पंकज देर रात 8:00 बजे घर आकर हमें धमकी देते हुए कहे कि तुम घर से निकल जाओ और नहीं तो तुम कहीं की नहीं रहोगी इतना ही नहीं महिला ने वीडियो रिकॉर्डिंग शेयर किया जिसमें आशुतोष सिंह दरोगा साफ तरीके से कहा जा रहा है कि तुम मुकदमा लिखवा कर क्या कर लोगी जिले में घूमती रहो तुम्हें कोई पूछने वाला नहीं है आज वही बबीता जिंदगी और मौत से एक निजी हॉस्पिटल महाराजगंज में जूझ रही जिसे डॉक्टर ने आईसीयू में भर्ती कर इलाज कर रहे । पति के दूसरे शादी करने पर बार-बार विरोध कर रही लेकिन पति पंकज मानने को तैयार नहीं वही आशुतोष दरोगा पति पंकज का साथ देते रहे ।मामला तूल पकड़ लिया कि आज बबीता जिंदगी और मौत से जूझ रही।

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …