फर्जी हाज़िरी लगाने में माहिर रोजगार अमरजीत

निचलौल(महराजगंज)फर्जी हाज़िरी लगाने में माहिर रोजगार सेवक ने बिना साइड पर गए घर बौठे लगा रहा मनरेगा में हाज़िरी बकुलडीहा गांव में तैनात रोजगार सेवक अमरजीत ने मनरेगा के तहत हो रहे चकबंद कार्य। चकबंद कार्य गांव में तीन साइड पर कार्य कराया जा रहा है बिना कार्य किए भी मनरेगा मजदूरों का हाजिरी लगाई जा रही है । लगातार कार्य को देखा जाय तो पुराना फ़ोटो लगा कर हाजिरी लगा कर धनउगाही करने में जुटे प्रधान साहित सचिव,रोजगार सेवक, इसकी जानकारी सचिव अल्हाक अली से बिगत तीन दिन पहले दिया गया लेकीन धनउगाही में सम्मलित सचिव भी कोई कार्यवाही नहीं किया। बकुलडीहा में मुक्ति नाथ के घर से मैरी सिवान तक चकबंद कार्य, सुरेश के घर से मलकेश के खेत तक चकबंद कार्य, एक क्षेत्र पंचायत से हो रहे कार्य में धाधली देखने में मिला। सरकार की महात्वाकांक्षी योजना मनरेगा ब्लाक निचलौल में भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ कर रह गई हैं जिस पर जो वास्तविक मनरेगा श्रमिक हैं वह परेशान हैं। वजह यह है की मनरेगा योजना में जो मजदूर कभी काम पर नहीं जाते उनकी हाजिरी लगा उनके खाते में पेमेंट भेज निकलवा लिया जाता है।

निचलौल तहसील प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …