बच्चों के लिए स्कूल बंद तो टीचर भी रहे नदारद , लटका रहा ताला

निचलौल(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैकवली कला में के शासकीय प्राथमिक विद्यालय पैकवली खुर्द में शिक्षक की लापरवाही सामने आई है। स्कूल को बंद कर घर में आराम फरमा रहे हैं। सूत्रों ने जानकारी दिया की ताला लटका नजर आ रहा है। स्कूल के ताले खुले ही नहीं। स्कूल में एक शिक्षक जावेद आलम विद्यालय पर तैनात है स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल में केवल एक शिक्षक होने से बच्चो की पढ़ाई सही ढग से नही हो पाता। जिसके कारण शिक्षा विभाग के नियमों का पालन नहीं करते हुए मनमाने तरीके से स्कूल में ताला लगाकर शिक्षक रहे नदारद, जिम्मेदार को भी कर्तव्यों का पालन करने में कोई रूचि नहीं है ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। शिक्षक जावेद आलम द्वारा बताया गया कि हम चाय पीने गए थे। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा ने बताया कि ऐसे  लापरवाह शिक्षक पर विभागिय कार्यवाही की जाएगी।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …