ड्रोन से किया जा रहा है बॉर्डर का निगरानी

निचलौल(महराजगंज) अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस को दृष्टिगत देखते हुए नेपाल बॉर्डर पर ग्राम शीतलपुर ,रेंगहिया व धमऊर में एस.एस.बी सहित स्थानीय प्रशासन के साथ ड्रोन के माध्यम से बॉर्डर पर निगरानी रखते हुए पैदल गस्त लगातार किया जा था। इस दौरान निचलौल थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ,उपनिरीक्षक नीरज कुमार यादव,अजीत शाही,विनय गुप्ता व एस एस बी टीम उ0नि0जी शिल्ले,ज्वाला प्रसाद ,मनीष ,विवेक कुमार,प्रदीप कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

निचालौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट, सेना के जवान सहित चार नामजद व कुछ अज्ञात पर मुकदमा

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)बागापार टोला जनकपुर में रविवार की रात बाइक से साइड …