निचलौल(महराजगंज)प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों से बात करते हुए कहा, समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है.लेकिन यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए।निचलौल ब्लाक के झरवलिया एवम कटखोर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में कुल लगभग विभागो की डीवती गलाई गई जो लाभार्थी उस विभाग ने अपना लाभ का योजना के बारे में जानें और नाम दर्ज़ करा सके लेकिन झरवलिया एवम कटखोर गांव में केवल ग्राम विभाग विकास, स्वास्थ विभाग, आपूर्ति विभाग ,आंगनवाड़ी विभाग, कृषि विभाग मौजूद रहे अन्य समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग,जल विभाग, ड्रोन विधि का प्रदर्शन,नदारत रहे। जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते है उस लाभार्थियों को आज भी वंचित होना पढ़ा ग्रामीण उन विभागो को अपना समस्या सुनाए तो कैसे जब वे विभाग नदारत रहे। गर्भवती महिलाओ के गोद भराई का रस्म भी बाल विकास विभाग से कराया गया । इस बिच सहाय विकार आधिकारी विनय पाण्डे, सचिव वौक्तेश्व पटेल, फिरोज आलम, रजनीश, अल्हाक, संतोष वर्मा, ग्राम प्रधान, सुदामा, रोजगार सेवक वन्दना ग्रामीण उपस्थित रहे।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट