मनरेगा में लूट की मिली छूट, रोजगार सेवक लगा रहें मजदूरों की फर्जी हाजिरी, जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे किया जा रहा भ्रष्टाचार

निचलौल(महराजगंज)सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और जिरोटालरेंस की निति पर काम करने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ मिठौरा ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों के चलते केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना जमीनी धरातल पर उतरने से पहले ही भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है पतरेगवा में चकमार्ग निर्माण में 23 दिसंबर को ही कार्य पूर्ण हो गया लेकिन 26 दिसंबर तक एन एम एम एस से फर्जी हाजिती रोजगार सेवक लगाते रहे।. ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव द्वारा इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।जमीन स्तर पर पड़ताल की गई तो सूत्र ने बताया मनरेगा योजना में हो रही भ्रष्टाचार की कई परत दर परत खुलकर सामने आने लगी जो गांव में कभी नाम? साइड पर नहीं जाते हैं उनके नाम से साइड पर कार्य करते हुए आनलाइन मास्टरोल में हाजिरी लगा है। कार्य पूर्ण होने के बाद साइड पर दो चार लोगो को खडे कर एन एम एम एस से हाजिरी रोजगार सेवक महेंद्र लगा दिया। मनरेगा एपीओ शिवेंद्र सिंह सूर्यवंशी का कहना है की तकनीकी सहायक से जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …