ब्लॉक स्त्ररीय खेल प्रतियोगिता में सरदार बल्लभ भाई पटेल विद्यालय लोहरौली का रहा दबदबा

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरौली स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहरौली के होनहार बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में दम कम दिखाते हुए प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान विभिन्न खेलों में प्राप्त किया और विद्यालय का परचम लहराया क्षेत्र में नाम रोशन किया ।जिससे विद्यालय परिवार वह परिजनों में हर्ष का माहौल है मिली जानकारी के अनुसार युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता रखा गया था। जिसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल विद्यालय के होनहार बच्चों ने भी प्रतिभागी किया था जिसमें संजना पटेल ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर विजई घोषित हुई वहीं नूरजहां खातून 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया डिस्काउंट प्रो में तृतीय स्थान पाया और पूजा रौनियार ने 800 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान पाया और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दयालु चौरसिया की टीम ने द्वितीय स्थान पाकर विद्यालय व क्षेत्र का परचम लहराया इस दौरान रजनीश पासवान जय हिंद विश्वकर्मा संदीप चौरसिया यशवंत प्रजापति तैयब श्यामसुंदर राकेश अनिल पुष्पा देवी अर्निका पटेल मनोकामना शर्मा पूनम साहनी रीना देवी सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय कि रिपोर्ट

Check Also

महराजगंज के पत्रकार श्रवण कुमार वर्मा को प्रयागराज में किया गया सम्मानित 

🔊 Listen to this महराजगंज:- भारत का विश्वसनीय हिंदी समाचार पत्र यूनाइटेड भारत के 24 …