एनपीएस की धनराशि पोस्ट न होने से शिक्षकों में रोष

सिंदुरिया(महराजगंज)बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों के एनपीएस खाते में फरवरी 2023 से अब तक एनपीएस कटौती पोस्ट नहीं हुई है, जबकि शिक्षकों के वेतन से प्रत्येक माह धनराशि की कटौती की जा रही है।नयी पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षकों के वेतन से प्रत्येक माह वेतन का 10% भाग कटौती कर लिया जाता है एवं विभाग द्वारा 14% का अंशदान दिया जाता है। इसी कटौती और अंशदान पर सेवानिवृत होने के बाद शिक्षकों एवं कर्मियों का पेंशन निर्भर है। जनपद महाराजगंज में फरवरी 2023 के बाद अब तक शिक्षकों के एनपीएस खाते में न तो कटौती की धनराशि प्रेषित की गई है नहीं अंशदान की धनराशि प्रेषित की गई है,जबकि कटौती नियमित हो रही है। इसके संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मिठौरा ब्लाक के संयोजक अभय कुमार दुबे ने कहा की फरवरी महीने से अब तक शिक्षकों के खाते में एनपीएस की धनराशि पोस्ट न होने से शिक्षकों को काफी नुकसान हो रहा है इसके कारण शिक्षकों में रोष व्याप्त हो रहा है उन्होंने तत्काल शिक्षकों के एनपीएस खाते में एनपीएस की धनराशि प्रेषित करने की मांग की है।

सिंदुरिया सवांददाता-रिंकू गुप्ता कि रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …