प्रशासन सोता रहा लोगों ने नहर के चारों ओर कर लिया कब्जा






अब टूटी अधिकारियों की नींद, जारी किया फरमान

 

निचलौल(महराजगंज)कई साल पहले बनाई गई चमंजगंज पुल नहर पर अब लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। लोगों ने नहर के आसपास की जमीन के अलावा उसके ऊपर स्लैब डालकर भी कब्जा करने का काम किया है। अब सिंचाई विभाग की नींद खुली है और उसने लोगों को अल्टीमेटम देकर 2 दिन में अवैध कब्जा खाली करने का फरमान जारी किया था
नहर पटरीके इर्दगिर्द की भूमि और पटरी पर तो कब्जे हो ही गए। यह सिलसिला अभी जारी था अब सिंचाई विभाग ने इस पर अपना दावा करते हुए नहर के किनारे दूकान बनाकर रहने वालों को नोटिस दिया है। विभाग ने 2 दिन के अंदर अवैध कब्जा न हटाने पर मकान ध्वस्त करने की चेतावनी दी है। इसके बाद से इन मोहल्लों में हड़कंप मच गया है। उक्त दूकान को जेसीबी के मध्यम से अतिक्रमड सिचाई विभाग एई तनु श्री, नायब तहसीलदार नवीन प्रकाश मिश्रा, स्थानीय प्रशासन के सहयोग से हटाया गया ।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

कमजोर पड़ी रिश्ते की डोर, सम्पत्ति के लिए भाई ने भाई की हत्या

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में मंगलवार की रात …