सिंदुरिया (महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के सिंदुरिया स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर मंगलवार को ग्यारह बजे तक किसी शिक्षक के न आने से स्कूल का ताला बंद रहा जबकि इस दिन सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती भी तथा शासन का सख्त निर्देश भी है की पटेल जयंती के अवसर पर सभी विद्यालय को बच्चों द्वारा रैली निकलना है तथा बच्चों को माध्यन्ह भोजन भी देना है,स्कूल के प्रधानाध्यापक वेद मति को विभाग के इस निर्देश का कोई असर नही पहुंचा औऱ वे दो घंटे विलम्ब से विद्यालय आयीं।मिठौरा ब्लॉक के एबीएसए शिवकुमार ने कहा की हम विद्यालय पर 11.45बजे स्वयं जाँच हेतु गए थे लेकिन ताला बंद मिला औऱ बच्चे घूमते मिले, यह गंभीर अपराध है इसकी जाँच कर कार्यवाही की जाएगी
सिंदुरिया सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News