इंडो-नेपाल सीमा पर 2114 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद

ठूठीबारी (महराजगंज)ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने डिगही के पास से 2114 शीशी नेपाली शराब बरामद किया। शराब के साथ 2 अदद मोटरसाइकिल व 4 अदद साईकिल व दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि बरामद की गई शराब भारत में खपाने की योजना थी। बार्डर एरिया में अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए क्षेत्राधिकारी निचलौल अनिरुद्ध कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। पुलिस की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2114 शीशी अवैध नेपाली शराब और दो साइकिल बरामद हुई है। शराब नेपाल से तस्करी के जरिए भारतीय सीमा क्षेत्र में लाई जा रही थी। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना नाम राकेश गौड़ पुत्र रामचन्द्र गौड़ निवासी बेलवा और सलीम मंसूरी पुत्र रमजान निवासी बेलवा थाना ठूठीबारी बताया है।थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि शराब को जब्त कर लिया गया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी टीम थानाध्यक्ष उमेश कुमार,उ0नि0 राजेश कुमार सिंह,उ0नि0 राजनरायन सिंह, का0 राहुल यादव, एसएसबी नि0सा0 मुकेश कुमार एसएसबी वल झुलनीपुर आदि लोग मौजूद रहे।

ठूठीबारी सवांददाता महेश रौनियर की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …